मार्टिन ने कहा कि नेपाल में शांति बहाल करने के लिए राजनीतिक दलों और माओवादियों को न केवल नए चुनावों की तारीख की घोषणा करनी होगी बल्कि नियत समय पर चुनाव संपन्न हो सकें इस बाबत संयुक्त सहमति भी बनानी होगी।
2.
विदेशमंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने शुक्रवार को जेनेवा में इर्ना से एक वार्ता में कहा कि हमारा उद्देश्य यह है कि शुक्रवार को वार्ता के बाद एक संयुक्त सहमति पत्र तैयार हो जिसमें पहले और अन्तिम क़दम को स्पष्ट किया गया हो ताकि व्यवहारिक क़दम उठाना संभव हो सके।
3.
जनेवा में ईरान की वार्ताकार टीम के सदस्यों की गुट पांच धन एक के सदस्यों के साथ बातचीत ने पश्चिम को संयुक्त सहमति तक पहुंचने के लिए तय्यार कर दिया था इसीलिए गुट पांच धन एक के विदेश मंत्री जनेवा पहुंचे थे किन्तु अंतिम समय में फ़्रांस के विदेश मंत्री लॉरेन फ़ैबियस ने ज़ायोनी लॉबी की भूमिका निभाई और यह सहमति व्यवहारिक न हो सकी।